बिलसंडा। गांव करेली की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और शरीर पर पिसी हुई मिर्च रगड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
गांव निवासी राजकिशोर की पुत्री बबली ने शनिवार को अपनी मां के साथ दुध मुंहे बच्चे को गोद में लेकर थाने आई और उसने एसओ केपी यादव को रो-रो कर पति प्यारेलाल द्वारा हर रोज किए जा रहे जुल्म की दास्तां सुनाई।
आरोप है कि महिला के पति ने शरीर पर पिसी हुई लाल मिर्च रगड़ने के बाद पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। एसओ ने आरोपी पति को पकड़ लाने को सिपाही भेजे, लेकिन वह नहीं मिला। एसओ ने बताया कि मामले की जांच चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह को सौपी है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।