पूरनपुर। राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण में घपलेबाजी की गई। निर्माण को निकाली गई धनराशि में पौने चार लाख रुपये हड़प लिए गए। अब प्रधान और सचिव को तीन दिन के अंदर धनराशि जमा करने की चेतावनी दी गई है। धनराशि जमा न होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी ।
प्रभारी बीडीओ जगदीश गंगवार ने बताया कि ग्राम पंचायत हरीपुर किशनपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण कराया गया। निर्माण को 623357 रुपये निकाले गए, जबकि निर्माण में 250900 रुपये खर्च होने का आंकलन किया गया। तकनीकी सहायक श्याम विहारी की रिपोर्ट के बाद 372457 रुपये का गबन पाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधान कैकेई देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज शर्मा को नोटिस जारी कर 372457 रुपये तीन दिन के अंदर जमा करने को नोटिस दिया गया है। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि उक्त धनराशि तीन दिन में जमा न करने पर प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। श्री गंगवार ने बताया कि घपलेबाजी की जानकारी अफसरों को भी रिपोर्ट भेजकर दी गई है।