बिलसंडा। नगर के बंडा बस स्टैंड के समीप रखा विद्युत ट्रांसफार्मर फुंके 10 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं बदले जाने से उपभोक्ता भड़क उठे। आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर अवर अभियंता का पुतला फूंका।
भीषण गर्मी में दस दिन बीत जाने के बाद भी फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की जहमत नहीं उठाई, जबकि इस दौरान मोहल्लेवासियों से कई बार विद्युत उपकेंद्र पर जाकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कहा। शनिवार को पूर्व सभासद पति विकेश जायसवाल के नेतृत्व में मोहल्ला घस्सूगंज और रामनगर के लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए बिजली उपकेन्द्र पर नारेबाजी शुरू कर दी।
अवर अभियंता राजेश कुमार झा के शाम तक ट्रांसफार्मर बदलवाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। उधर, उपभोक्ताओं ने पार्क तिराहे पर अवर अभियंता का पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से अफसर खां, अरुण कुमार, रजनीश कुमार समेत तमाम लोग शामिल थे।