बिलसंडा। कमीशन पैटर्न पर गेहूं की खरीद शुरू होने के बाद भी किसानों का भला नहीं हो रहा है। यह व्यवस्था शुरू होते ही अधिकांश क्रय गेहूं केन्द्रों पर खरीद बंद हो गई है। वहीं आढ़तों पर औने-पौने दामों में गेहूं खरीदा जा रहा है। उधर, विपणन शाखा के क्रय केंद्र पर दो दर्जन से अधिक किसानों के ढेर पंद्रह दिन से पड़े हैं, लेकिन तोल न होने से किसान परेशान हैं।
पंजाब पैटर्न पर गेहूं की खरीद कराने की प्रदेश सरकार ने भी व्यवस्था की, लेकिन यह व्यवस्था तब शुरू हुई जब अधिकांश किसानों के पास गेहूं ही नहीं बचा। जिससे इसका किसानों को फायदा नहीं मिल पाया।
हालांकि जिन किसानों के पास गेहूं है, उनको भी लाभ नहीं मिल रहा है। विपणन शाखा के गेहूं खरीद केंद्र पर धीमी तोल होने से किसान परेशान हैं। हालांकि 40 हजार क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष इस केन्द्र पर करीब 50 हजार क्विंटल खरीद हो चुकी है, लेकिन किसानों की सर्वाधिक लाइन इसी क्रय केन्द्र पर लगी हुई है। कई दिनों से गेहूं का ढेर लगाए कुछ लोगों ने तोल न होने से परेशान होकर अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने तो मंगलवार की शाम केन्द्र पर तैनात चपरासी के साथ मारपीट भी की। इसके बाद से केन्द्र पर दहशत का माहौल है। उधर, नगर स्थित एग्रो के क्रय केन्द्र पर भी गेहूं से भरी तमाम ट्रालियां लगी हुई हैं। पर यहां पर भी तोल नहीं हो रही है।