बीसलपुर। डीएम राजशेखर ने सरकारी अस्पताल और ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और कर्मचारी के गैर हाजिर मिलने और ब्लाक परिसर में गंदगी देखकर भड़क उठे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक से समय से ड्यूटी पर न आने वाले डॉक्टर और कर्मचारी से जवाब मांगा।
शुक्रवार को डीएम ने सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर कक्ष, इमरजेंसी , एक्सरे, ओपीडी, लेवर रूम, डिलीवरी, कोल्ड चेन, औषधि कक्ष और वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर और कर्मचारी तैनात न मिलने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण में अस्पताल में लगे सौर ऊर्जा का वाटर हीटर दो साल से बंद पड़ा और गंदगी मिली। डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम ओपी वर्मा को नगर पालिका के सफाई कर्मी बुलाकर गंदगी हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा लेने आए मरीजों से समस्याएं पूछीं, लेकिन किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। डीएम ने महिला डाक्टर अंजू सिंह को अस्पताल मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए। उसके बाद डीएम ने ब्लाक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में स्वच्छ शौचालय, पेयजल, नि:शुल्क बोरिंग, इंदिरा आवास और स्वयं सहायता समूह समेत सभी योजनाओं के अभिलेखों को देखे। कुछ विभागों के अभिलेख अधूरे मिलने पर फटकार लगाते हुए ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम ने बीडीओ आरके राना को ब्लाक परिसर की खाली जमीन पर पोधरोपण और खेती कराने के निर्देश दिए।