पूरनपुर। सरकारी बारदाना से भरी ट्रॉली को रोकने के प्रयास पर बाइक सवार किसानों को कुचलने का प्रयास किया गया। इसमें बाइक गिरने से तीन किसान घायल हुए। सूचना देने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं पकड़ी जा सकी।
गेहूं खरीद मेें हो रहा खेल तमाम प्रयास के बाद भी नहीं रुक पा रहा है। खाद्यान्न माफिया औने-पौने दामों में खरीदे गए गेहूं को सरकारी खरीद में दिखाकर खेल करने में जुटे हुए है। पिछले दिनोें ऐसे ही मामलों को लेकर गेहूं से भरे दो ट्रक पकड़े गए। इसमें से एक मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इधर, रात करीब सवा नौ बजे मंडी समिति के अंदर से सरकारी बारदाना से भरी ट्राली निकलने की भनक पर गांव दुधियाखुर्द के किसान मनवीर के साथ कई बाइक सवार किसानों ने उस ट्रैक्टर-ट्रॉली का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया ताकि सरकारी वारदाना पकड़ा जा सके, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने में किसान कामयाब नहीं हुए। किसान मनवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे से घेरने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार किसानों को कुचलने का प्रयास किया। इससे बाइक से गिरकर वे और उनके दो साथी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि गलत ढंग से ले जाए जा रहे बारदाना की सूचना एसडीएम को मोबाइल पर दी। एसडीएम ने ट्राली को पकड़वाने का आश्वासन दिया, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं पकड़ी जा सकी। बारदाना से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली न पकड़े जाने से किसानों में रोष है।