पीलीभीत। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर के एक मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा। छापे के दौरान भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
शहर के जाटो वाले चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर्स पर नशीले इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री किए जाने की शिकायत हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट डॉ एमएम खान ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे ड्रग्स इंस्पेक्टर मुकेश जैन ने कोतवाल सुदेश सिंह के साथ जाटौ वाले चौराहे पर स्थित एक मेडिकल की दुकान पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। तमाम दुकानदार अपने दुकानें बंद कर खिसक गए। ड्रग्स इंस्पेक्टर मुकेश जैन ने बताया कि छापे के दौरान दुकान से भारी संख्या में नशीले इंजेक्शन, रिसोचिन जैसी प्रतिंबधित दवाईं मिली हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इसके बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।