। गांव गांगूपुर स्थित विपणन शाखा के क्रय केन्द्र पर कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम जबरन गेहूं तुलवाने की कोशिश की। चपरासी द्वारा इंकार किए जाने पर उसकी न केवल पिटाई कर दी बल्कि सरकारी अभिलेख भी फाड़ डाले। इससे क्रय केन्द्र पर अफरातफरी मच गई।
क्रय केन्द्र पर तैनात चपरासी धरीक्षण ने बताया कि चार दिन पहले तुलवाए गए छह सौ क्विंटल गेहूं की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आए बिना मंगलवार को जबरन गेहूं तुलवाने का दबाब बनाया गया। मना करने से नाराज कुछ लोग शाम करीब छह बजे क्रय केन्द्र पर आ धमके और गेहूं तुलवाने की जबरदस्ती करने लगे। इस पर नमूने की जांच आने की बात कही तो उन लोगों ने चपरासी की पिटाई कर दी। अभिलेख भी फाड़ दिए। इस घटना से हड़कंप मच गया। उधर हैंडलिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन ठेेकेदार कुलविंदर सिंह ने डीएम को मामले की सूचना दे दी गई है। तहरीर भी पुलिस को दी जाएगी।