। जिला मुख्यालय पर बढ़ रही शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी थानेदारों को छोटी-छोटी शिकायतों का हल थाना स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए हैं।
भीषण गर्मी के बाद भी इन दिनों पुलिस लाइंस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन 150 से 200 लोग अपनी शिकायतें लेकर एसपी दफ्तर आ रहे हैं। इन शिकायतों में राजस्व, मामूली मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायतें अधिकतर सामने आ रही है। इसकी वजह थाना स्तर पर शिकायतों की सुनवाई न होना है। एसपी भी इस बात को स्वीकारते हैं कि यदि थानेदार शिकायतों की सुनवाई थाना स्तर पर करते तो छोटी-छोटी शिकायतें जिला स्तर पर नहीं आती। एसपी अमित वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 158 शिकायतें जिला स्तर पर प्राप्त हुई। इससे स्पष्ट है कि थाने पर फरियादियों की सुनवाई नहीं हो रही है। छोटी-छोटी समस्याओं का थाना स्तर पर ही निस्तारण कराने के आदेश सभी थानेदारों को दिए गए हैं। प्रतिदिन थानेवार प्राप्त शिकायतों की मानीटरिंग होगी। सबसे ज्यादा शिकायत वाले थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।