पूरनपुर। कई किसानों से लाखों रुपये का गेहूं खरीद कर एक डॉक्टर दंपति गांव छोड़कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
घटना क्षेत्र के गांव कसगंजा की है। गांव में करीब डेढ़ साल पहले आए एक डॉक्टर दंपति ने किराए का मकान लेकर उसमें अपनी प्रैक्टिस शुरू की। गांव वालों की माने तो उन्होंने इस दौरान लोगों से मधुर संबंध बना लिए। डॉक्टर दंपति ने प्रैक्टिस के साथ इस बार गेहूं खरीद भी जमकर की। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद न होने आदि को लेकर भटक रहे कई किसानों ने लाखों रुपये का गेहूं उन्हें बिक्री कर दिया।
बताते है कि गेहूं की फसल की कीमत कुछ दिन में देने का झांसा डाक्टर दंपति द्वारा दिया गया। बेचे गए गेहूं के भुगतान का समय आने से पहले ही डाक्टर दंपति गायब हो गए। उनके कई दिनों तक न आने पर किसानों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। कुछ किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी बलरामपुर में की। पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में क्लीनिक पर जाकर उसके ताले तुड़वाए। क्लीनिक पर मात्र कुछ हजार रुपये का सामान ही होना पाया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है।