पीलीभीत। मंगलवार की शाम सात बजे बिजली आपूर्ति सुचारु होने पर स्टेशन रोड स्थित मीना बाजार में रखा ट्रांसफार्मर अचानक हीट होकर धू धू कर जल उठा। इससे आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने ट्रांसफार्मर के पास फड़ पर लगने वाली दो दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकान दार अपना सामान लेकर भागने लगे।
चार घंटे की लंबी कटौती के बाद आपूर्ति सुचारू होने पर ट्रांसफार्मरों पर जैसे ही लोड पड़ता है तो वह हीट होने लगते हैं। कई बार लाइन ट्रिपिंग होती है। मंगलवार को भी यही हुआ। मीना बाजार का ट्रांसफार्मर अचानक जलने लगा। ट्रांसफार्मर में लगी आग ने सड़क किनारे रखे जगदीश रावत के खोखे और परविंदर सिंह के फड़ को अपनी चपेट में ले लिया। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण यह दुकानें बंद थीं। दुकानदार अपना सामान रात को अपने साथ ले जाते हैं। इसलिए सिर्फ बांस बल्ली और खोखा जलने का ही नुकसान हुआ है। आग लगने से ट्रांसफार्मर से सटे नलकूप की मोटर व लीड भी जल गई। आग बुझाने के चक्कर में नगर पालिका के जलकल प्रभारी के हाथ झुलस गए। आग की भीषणता को देखते हुए अन्य फड़ वाले अपना सामान लेकर भागने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से मोहल्ला तुलाराम, गैस चौराहा, नखासा आदि क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। सूचना पाकर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा।