पीलीभीत। टनकपुर हाइवे स्थित नेहरू पार्क से चोरी गई बाइक को पुलिस ने पांचवे दिन बरामद कर एक युवक को पकड़ लिया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान कर दिया।
मालूम हो कि 24 मई की देर शाम शहर के निरंजन कुंज कॉलोनी निवासी एक युवती ने ग्राम भैरोंखुर्द थाना माधोटांडा निवासी गुरुमेल सिंह को सेलफोन से नेहरू पार्क में बुलाया। बाद में अपने साथियों की मदद से उसकी बाइक उठवा दी थी। पुलिस ने बाइक स्वामी गुरुमेल सिंह की तहरीर पर युवती व उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाल सुदेश कुमार सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकटादाना तिराहे के पास चोरी गई बाइक समेत एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शहर के लालरोड निवासी मोहम्मद यामीन है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।