पीलीभीत। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम राजशेखर की अध्यक्षता में गांधी सभागार में बैठक हुई। बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिले के सभी विभागों से अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को डीएम राजशेखर ने सभी आरओ और एआरओ को अपने अपने क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए मतदाता सूचियों का अवलोक न करने को कहा। उन्होंने सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम मतदाता सूचियों में अवश्य देख लें। उन्होंने कहा आचार संहिता का हर हाल में पालन कराएं। किसी भी सरकारी भवन पर कोई प्रचार सामग्री न लगने पाए। सार्वजनिक जगहों पर होर्डिंग, बोर्ड, फ्लैक्सी लगी हों उसे तत्काल उतवाएं और इससे पहले उसकी वीडियोग्राफी कराएं। होर्डिंग उतारने का खर्च संबंधित व्यक्ति से अवश्य लें। उन्होंने जिले के सभी ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह प्रचार सामग्री से संबंधित होटल स्वामियों और बारात घरों के स्वामियों की बैठक बुलाकर उन्हें चुनाव आचार संहिता के बारे में बताए। 350 मतदान स्थलों के लिए 402 पीठासीन अधिकारियों, 1208 मतदान अधिकारियों की व्यवस्था के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को कर्मचारियों की सूचियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में रूट चार्ट, शांति व्यवस्था, नामांकन स्थल का चयन, मतगणना स्थल का निर्धारण, वाहन व्यवस्था, मतपेटी, कंट्रोल रूम आदि के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में एडीएम, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी, सीडीओ, डीआरडीए के पीडी, सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।