पीलीभीत। शहर के सुनहरी मस्जिद के पास मनमानी वसूली का विरोध करने पर कुछ लोगों ने रिक्शा चालकों की पिटाई कर दी। रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष जब इसकी शिकायत करने कोतवाली गए तो पुलिस ने उन्हें हवालात में बंद कर दिया। इससे रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है।
रामकुमार, हरेराम, अंबुज आदि रिक्शा चालकों ने बताया कि कुछ लोग नगर पालिका से साठगांठ कर रिक्शा चालकों से मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं। सुनहरी मस्जिद चौराहे पर मनमानी वसूली का जब कुछ रिक्शा चालकों ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी।
रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष माठू भैय्या के आने पर तमाम रिक्शा चालक कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि कोतवाल ने बगैर बात सुने हुए अध्यक्ष माठू भैया को हवालात में बंद कर दिया। उधर, कोतवाल सुदेश कुमार सिंह हवालात में बंद करने की घटना से इंकार किया है।
पीलीभीत। शहर के सुनहरी मस्जिद के पास मनमानी वसूली का विरोध करने पर कुछ लोगों ने रिक्शा चालकों की पिटाई कर दी। रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष जब इसकी शिकायत करने कोतवाली गए तो पुलिस ने उन्हें हवालात में बंद कर दिया। इससे रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है।
रामकुमार, हरेराम, अंबुज आदि रिक्शा चालकों ने बताया कि कुछ लोग नगर पालिका से साठगांठ कर रिक्शा चालकों से मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं। सुनहरी मस्जिद चौराहे पर मनमानी वसूली का जब कुछ रिक्शा चालकों ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी।
रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष माठू भैय्या के आने पर तमाम रिक्शा चालक कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि कोतवाल ने बगैर बात सुने हुए अध्यक्ष माठू भैया को हवालात में बंद कर दिया। उधर, कोतवाल सुदेश कुमार सिंह हवालात में बंद करने की घटना से इंकार किया है।