पीलीभीत। जिला परियोजना समन्वयक के डाकघर के खाते से किसी ने 9,250 रुपये निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत पोस्टमास्टर जनरल बरेली से की है।
जिला परियोजना समन्वयक डॉ विवेकानंद ने बताया कि उन्होंने 22 मार्च 2004 को खाता संख्या पीपीएफ 11000484 प्रधान डाकघर पीलीभीत में खुलवाया था। इस खाते से चार मई 2007 को 9.250 रुपये किसी ने निकाल लिए। पैसा निकालने के लिए जब वह डाकघर गए तब उन्हें मामले की जानकारी हुई। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर से शिकायत करते हुए वाउचर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस पर एक बाबू ने उनसे जमकर अभद्रता भी की। विभाग वाउचर उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पोस्टमास्टर जनरल बरेली को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है।
पीलीभीत। जिला परियोजना समन्वयक के डाकघर के खाते से किसी ने 9,250 रुपये निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत पोस्टमास्टर जनरल बरेली से की है।
जिला परियोजना समन्वयक डॉ विवेकानंद ने बताया कि उन्होंने 22 मार्च 2004 को खाता संख्या पीपीएफ 11000484 प्रधान डाकघर पीलीभीत में खुलवाया था। इस खाते से चार मई 2007 को 9.250 रुपये किसी ने निकाल लिए। पैसा निकालने के लिए जब वह डाकघर गए तब उन्हें मामले की जानकारी हुई। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर से शिकायत करते हुए वाउचर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस पर एक बाबू ने उनसे जमकर अभद्रता भी की। विभाग वाउचर उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पोस्टमास्टर जनरल बरेली को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है।