बीसलपुर मार्ग पर अपसरिया पुल के पास वारदात
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से हो रही थी लूट
जहानाबाद। बीसलपुर मार्ग अपसरिया पुल के निकट बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस के आने से वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस ने भाग रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम कंजाखेड़ा थाना बरखेड़ा निवासी भजन जहानाबाद कसबे के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। वह गांव के ही शंकर लाल के साथ पीलीभीत गया था। देर शाम वापस लौटते वक्त बीसलपुर मार्ग पर अपसरिया पुल के निकट तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिटाई कर लूटपाट करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। एसओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गए बदमाश रामपाल ग्राम लालपुर थाना जहानाबाद का निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का चालान भेज दिया है।
जराकोठी। थाना गजरौला के ग्राम इटौरिया निवासी नन्हेलाल ने बताया कि पिता 50 वर्षीय द्धारिका प्रसाद अपने खेत पर जा रहे थे। रास्ते में गांव के डोरीलाल, सेवाराम और झाझन लाल गालियां देने लगे। पिता ने जब गालियों का विरोध किया तो तीनों युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। अधेड़ के पुत्र ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है