मूल्य वृद्धि वापस न ली तो व्यापारी करेंगे आंदोलन
व्यापार मंडल ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
पीलीभीत। पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफे की आग अब भी सुलग रही है। उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापस न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि निरंतर बढ़ती महंगाई से आम आदमी पहले ही काफी त्रस्त है। इन परिस्थितियों में पेट्रोल मूल्य में 7.50 रुपये की वृद्धि किया जाना जन विरोधी निर्णय है। बढ़ी कीमत वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक विजयपाल सिंह, महामंत्री नदीम वारसी, विनोद गुप्ता, सैय्यद शोएब अली, शिबली अहमद, विकास अहमद व अयाज अहमद खां एडवोकेट थे।