तहसील स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
पूरनपुर। तहसील स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में टस्कर्स हाकी क्लब ने सुपर किंग को 5-3 से पराजित किया।
पब्लिक इंटर कालेज के मैदान में खेली जा रही तहसील स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच टस्कर्स हाकी क्लब पूरनपुर और सुपर किंग के बीच हुआ।
मैच का शुभारंभ वकील राजीव सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराया। मैच के प्रथम हाफ के पांचवें मिनट में टस्कर्स टीम के खिलाड़ी दिनेश आजाद ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। जबकि सातवें मिनट में मिले पेनाल्टी शूट द्वारा टस्कर्स के खिलाड़ी कौशल के गोल से टीम 2-0 पर पहुंची। खेल के हाफ टाइम तक टस्कर्स की टीम 2-0 की बढ़त पर रही।
मैच के दूसरे हाफ के 9 वें मिनट में सुपर किंग के सलिल ने फील्ड गोल कर टीम को 1-2 के स्कोर पर पहुंचाया। जबकि दूसरे हाफ के 12 वें और 15 वें मिनट में सुपर किंग के राजेश आजाद और राजू ने गोल कर टीम को 3-2 पर ला खड़ा किया। अंतिम क्षणों में टस्कर्स टीम के खिलाड़ियों ने लगातार तीन गोल किए। इस पर टस्कर्स की टीम 5-3 से विजयी रही। मैच के निर्णायक अनुज पांडेय, सनी थे।