बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
पीलीभीत। बेतहाशा बिजली कटौती से नाराज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर सुधार की मांग की।
महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सुशीला देवी आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता विद्युत अखिलेश श्रीवास्तव से भेेंट कर बेतहाशा बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। बिजली आपूर्ति ने होने के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर अध्यक्ष वसुंधरा सुरभि, अंबिका शर्मा, सुंदरी गोस्वामी, विद्या वर्मा, अनुराधा व सावित्री सागर थी।