ग्रामीणों ने पत्र भेजकर डीएम से की शिकायत
पुलिस बोली, खाद किसानों की थी, इसलिए छोड़ दी
हजारा। इंडो-नेपाल सीमावर्ती गांव में खाद भरी गाड़ी पकड़ने के बाद साठगांठ कर छोड़ने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव में एक पिकप गाड़ी में पुलिस ने खाद पकड़ी और रात भर कंबोजनगर पुलिस चौकी में खड़ी रखने के बाद छोड़ दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर साठगांठ कर गाड़ी छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। उधर, पुलिस ने बताया है कि पकड़ी गई खाद किसानों की होने पर छोड़ दी गई। शिकायत करने वालों में गुरदीप सिंह, अमर सिंह, बल्देव सिंह, राजवीर सिंह, प्रमोद सिंह सहित तमाम लोग शामिल हैं। उधर पुलिस ने बताया है कि पकड़ी गई खाद किसानों की होने पर छोड़ दी है।
पहले भी पकड़ी जा चुकी है खाद
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव में बीते अप्रैल में खाद भरा ट्रक ग्रामीणों ने एसपी को सूचना देकर पकड़वा दिया था, जिसकी कृषि विभाग द्वारा कई दिनों तक चली जांच के बाद आरोपी जेल गए और माल की नीलामी हुई थी।