हजारा। डीएम राजशेखर के निर्देश पर शारदा नदी के भू-कटान को देखने पहुंचे बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह के सामने ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि स्पर निर्माण से कुछ नहीं होगा। पहले सुतिया नाले पर कार्य शुरू हो, तब बाढ़ से बचाव होगा। इस दौरान श्रीनगर के ग्रामीणों द्वारा विरोध के चलते कार्य बंद रहा।
ट्रांसक्षेत्र के कबीरगंज में शारदा नदी के किनारे बाढ़ खंड पीलीभीत के अधिकारी दुपहर बाद पहुंचे, जहां श्रीनगर के लोगों से कार्य रोकने के वावत में जानकारी ली, जिस पर लोगों ने कहा कि गांव और कृषि भूमि बचाने के लिए सुतिया नाला के समीप स्पर निर्माण कराया जाए वरना क्षतिग्रस्त स्परों की मरम्मत नहीं होने देंगे। श्री सिंह ने कहा समस्या को लेकर डीएम को रिपोर्ट देंगे। वहीं ग्रामीणों ने अधिकारी से ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य ने होने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने ठेकेदार अल्ताफ हुसैन और सरताज को तलब करते हुए चेतावनी दी। इस मौके पर श्रीनगर के पूर्व प्रधान सुंदर लाल, सकटूराम, नगीनाराम, वेदव्यासमणि, सत्यसरनदास, रामनयन, प्रेमचंद, महेेंद्र, जमील, जानमोहमंद आदि लोग शामिल थे।