कटिया डाले जाने के कारण हुआ हादसा
बीसलपुर। गांव इमलिया मरौरी में बृहस्पतिवार को 11 हजार वोल्टेज की लाइन से बोर्ड में आए करंट से छात्र की मौत हो गई, जबकि एक विवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी के अनुसार इस गांव के एक युवक ने बुधवार की रात अपने घर के किनारे से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन में कटिया डाली थी। उसी युवक ने बृहस्पतिवार की सुबह लगभग सात बजे जब कटिया उतारी तो लाइन के दो तार आपस में भिड़ गए, जिससे गांव के कई घरों में जा रही विद्युत लाइन में आग लग गई। इसमें किशन लाल का 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और सर्वेश कुमार की पत्नी गीता देवी करंट लगने से झुलस गईं।
राकेश उस समय बोर्ड पर चार्जिंग करने के लिए मोबाइल लगा रहा था। इसी तरह गीता ने जैसे ही स्विच ऑन करने की कोशिश की उन्हें तीब्र करेंट लगा। थोड़ी देर तक तो वह चिपक गईं, लेकिन बाद में दूर जा गिरीं। दोनों लोगों को उपचार के लिए नगर को लाया जा रहा था, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे राकेश की रास्ते में ही मौत हो गई। गीता को नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आग में कई घरों में लगे टीवी, मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, प्रेस, पंखे, कूलर समेत लाखों रुपये कीमत के तमाम विद्युत चालित उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर विद्युत कर्मचारियों ने उस इलाके की लाइन बंद कर दी थी। शाम को गमगीन वातावरण में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें गांव के अधिकांश लोगों ने भाग लिया। राकेश गांव खरगापुर के एक प्राइवेट स्कूल का कक्षा दस का छात्र था।
अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
विद्युत विभाग के जेई पीसी सागर और पीलीभीत से आए जांच अधिकारी सुंदरलाल ने गांव इमलिया मरौरी पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार कटिया डालने वाले युवक के नाम का पता लगाया जा रहा है। पता लगते ही उसके विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
बेटे की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
गांव इमलिया मरौरी निवासी किशन लाल के इकलौते पुत्र राकेश की मौत हो जाने से उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। राकेश की मौत होने से मानो इस घर का चिराग ही बुझ गया है। सूचना मिलने पर अधिकांश रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं। मां शांति देवी की आंखों के आंसू रोते रोते सूख चुके हैं।