उपाधि महाविद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता हैं
पीलीभीत। विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उपाधि महाविद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ मनोज गुप्ता को लखनऊ में राज्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सम्मानित किया।
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की कड़ी में युवाओं को मतदान से जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों का भी सहयोग लिया था। उपाधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज गुप्ता को मुरादाबाद में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। डॉ गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह से पूर्व मतदान शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता पूर्व प्रयास एवं भविष्य दिशाएं विषय पर कार्यशाला भी हुई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करने वाले प्रवक्ताओं को लोकसभा चुनाव में रिसोर्स पर्सन बनाने की घोषणा की है।