मानदेय संबंधी शासनादेश पर अमल न होने का विरोध
पीलीभीत। उपाधि कालेज में स्ववित्त पोषित योजना में कार्यरत प्रवक्ताओं ने मानदेय संबंधी शासनादेश पर अमल न किए जाने पर गुरुवार को क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
स्ववित्त पोषित योजना में डॉ. केपी सिंह, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. संगीता द्विवेदी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. गोपाल दीक्षित, डॉ. विशाल सक्सेना, डा. सौरभ वर्मा और डॉ. अमित सक्सेना विज्ञान एवं कामर्स संकाय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
अगस्त 2011 में उ.प्र शासन ने ंकालेजों की सकल आय की 75 से 80 प्रतिशत धनराशि स्ववित्त पोषित योजना में कार्यरत शिक्षकों पर व्यय करने का आदेश जारी किया था। शिक्षक तभी से इस पर अमल की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों शिक्षकों ने कालेज के वित्तीय नियंत्रक सीडीओ सुरेंद्र सिंह से भेंट कर समस्या से अवगत कराया था।
इस पर सीडीओ ने शिक्षकों की पत्रावलियां तलब की थीं। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो शिक्षकों ने गुरुवार को कालेज परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। शिक्षकों ने प्राचार्य को पत्र सौंप कर शासनादेश पर अमल की मांग करते हुए कहा है कि यदि 28 मई तक शासनादेश पर अमल नहीं हुआ तो 29 मई से उनका क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा।