छात्रों, वकीलों, राजनीतिक दलों ने किए प्रदर्शन, पुतले फूंकें
पूरनपुर में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
बीसलपुर में भाजपा ने पुतला फूंका
पीलीभीत। एक बार फिर पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि से गुरुवार को जिले भर में उबाल आ गया। छात्रों, वकीलों, व्यापारियों और राजनैतिक दलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए। कई जगह पुतले भी फूंके गए।
वकीलों ने पेट्रोल के दामों में की वृद्धि पर कलेक्ट्रेट गेट पर केंद्र सरकार के विरोध में तीखी नारेबाजी की। साथ ही बढ़े दाम वापस न लेने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी की। प्रदर्शन करने वालों में अरुण मिश्रा, सत्येन्द्र त्रिपाठी, महेन्द्र मिश्रा, संजय सिंह, चन्द्रपाल गंगवार, रघुवीर पांडे, विजेन्द्र मिश्रा, करन वर्मा, मुश्ताक अली, मुर्तजा अली, सचिन मिश्रा, अजय शर्मा, केके पांडे, निशांत व प्रभात शंखधार सहित अनेक वकील थे।
डिग्री कॉलेज चौराहे पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर मंत्री मंदीप शेरगिल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन साल में पेट्रोल के दामों को दोगुने के पास पहुंचा दिया है। छात्र इस वृद्धि को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। छात्रों ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री व केन्द्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले फूंके। इस मौके पर जिला संयोजक राजू लोधी, प्रेमराज वर्मा, संजय सिंह, संजीव, शरद कुमार, अतुल, बंटी, चेतन, अभिलाष, अमनदीप मिश्रा, पंकज वर्मा, जगदीश कुमार व प्रियांशु अग्रवाल थे। भाकपा माले ने पेट्रोल के दामों में रेलवे स्टेशन चौराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर बालमुकुंद, किशनलाल, बाबूराम शर्मा, अमर सिंह व अशोक कुमार वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरद्वारी लाल गंगवार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए यूपीए सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन करने वालों में डॉ बांकेलाल गंगवार, एमआर मलिक, अतहर खां, विजय जायसवाल, स्वामी प्रवक्तानंद, बाबूराम पासवान, प्रदीप मिश्रा, रमेश गंगवार, नरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, बब्लू वर्मा आदि थे।
बीसलपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत के विरोध में बृहस्पतिवार को छेदालाल कालोनी में पेट्रोलियम विभाग के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन में हरीशंकर सैनी, रजत कुमार, अलीम, जीशान, आरिफ, दिनेश कुमार, सुम्मेर लाल, कमल जायसवाल, हरेंद्र वर्मा, भाजपा दलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीपाल सिंह दिनकर, बबलू, राजू, गुड्डू और राजीव पंडित समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूरनपुर। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सईद खां के नेतृत्व में जुलूस निकालकर ब्लाक चौराहा पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर सईद खां, देवीदयाल, रामचंद्र पाल, अजमतुल्ला, महेंद्र, संतोष, परितोष, नासर खां, कलावती देवी, कांती देवी आदि थे। इधर, भाकपा नेता चिरौंजी लाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राम शरण मिश्र, चिरौंजी लाल यादव, टेकचंद्र वर्मा, जगन्नाथ सिंह यादव, राधेश्याम प्रेमी, रामपाल, हरिपाल, ओमप्रकाश भोजवाल, रामभजन आदि के हस्ताक्षर थे। सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी पर केंद्र सरकार की निंदा की गई। बैठक में सपा नगराध्यक्ष ताफीक अहमद कादरी, अशफाक खां, महेश आजाद, संजय यादव, एजाज सिद्दीकी, मोहम्मद जाहिद खां, शरीफ सिद्दीकी, चुन्नन खां, नजमुल हसन खां आदि ने विचार रखे। पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल और सपा व्यापार सभा की बैठक में पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में हाजी लाडले, जितेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, अनुज, हरगोविंद बाजपेयी, मनोज कटियार, बलराम प्रजापति, महेश वर्मा आदि व्यापारी थे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बोले..
केन्द्र सरकार की नाकामी का प्रमाण
पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा देगी। तीन वर्ष में पेट्रोल की कीमतें दोगुनी होने की कगार पर पहुंच रही हैं। यह केन्द्र सरकार की नाकामी है। आम आदमी की तकलीफों से केन्द्र सरकार को कोई सरोकार नहीं है।
राम कुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष-सपा।
मजबूरी में बढ़ाने पड़े दाम
कोई सरकार नहीं चाहती कि देश की जनता पर आर्थिक बोझ बढ़े। कांग्रेस भी नहीं, लेकिन रुपये की निरंतर गिर रही कीमत के कारण तेल के दाम बढ़ाना पड़ा। सरकार को बेहद मजबूरी में यह कड़वा घूंट पीना पड़ा है।
उमेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष-कांग्रेस।
सरकार को भुगतना पड़ेगा खमियाजा
केन्द्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। आम आदमी की पहुंच से हर चीज दूर होती जा रही है। पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार ने लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। इसका खमियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा।
हरद्वारीलाल गंगवार, जिलाध्यक्ष-भाजपा
अपने ताबूत में सरकार ने ठोंकी आखिरी कील
तेल कंपनियों को पेट्रोल के दामों में वृद्धि की अनुमति प्रदान कर केन्द्र सरकार ने ताबूत में आखिरी कील ठोंक ली है। सरकार के इस फैसले को जनता न तो कबूल करेगी और न ही इसके लिए सरकार को माफ करेगी। जनता का गुस्सा रोक पाना मुश्किल होगा।
रामसनेही गौतम, जिलाध्यक्ष-बसपा।