जमना लाल बजाज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
पीलीभीत। जमना लाल बजाज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पलिया की टीम ने मैच जीत लिया। टीम के कैप्टन हरीश ज्याला समेत खिलाड़ियों ने ट्रॉफी हासिल की।
बजाज ग्रुप के मध्य क्षेत्र की पांचों चीनी मिलों के बीच हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हुआ फाइनल मैच पलिया और बरखेड़ा के टीम ने खेला। दोनों टीमों के बीच हुए यूनिट हेड गोला एनसी अग्रवाल टॉस किया। पलिया के कैप्टन हरीश ज्याला ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पलिया की टीम 20 ओवर में मात्र 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें सर्वाधिक रन विनोद 48, हरेंद्र सिंह 23, मोहसिन खान ने 14, महेश 11 और शैलेष श्रीवास्तव ने 20 रन बनाए। उधर, 148 रनों का पीछा करने उतरी बरखेड़ा की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए। इस पर पलिया की टीम आठ रनों से विजयी हुई। बरखेड़ा के खिलाड़ी गगन 23, प्रवीन 25, कौशिक डे 24, तुषार गुप्ता 22 रन बनाए। बरखेड़ा के बालर तुषार घोष ने तीन विकेट और शहनवाज ने दो, रितेश, मनोज एवं तुषार गुप्ता ने एक-एक विकेट लिए। इसी प्रकार पलिया के बॉलर धीरज ने दो, हैदर, हरीश ज्याला और हरेंद्र ने एक-एक विकेट लिए। फाइनल में मैन ऑफ दि मैच पलिया टीम के विनोद मौर्य को दिया गया। मैन ऑफ दी सिरीज बरखेड़ा टीम के तुषार घोष को दिया गया। मैच समापन पर हुए समारोह में टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस मौके पर मैच में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गोला यूनिट हेड एनसी अग्रवाल, पलिया यूनिट हेड राकेश यादव, बरखेड़ा यूनिट हेड वीरपाल सिंह, मकसूदापुर यूनिट हेड केके बाजपेयी, जोनल हेड एचआर मनोज अग्रवाल, पलिया से जीएम इंजीनियरिंग पलिया एमएल चौधरी, जीएम आरएस कुशवाहा, जीएम केन ओपी सिंह, बीईपीएल के यूनिट हेड समीर शावत फैक्ट्री मैनेजर आरके मिश्रा, अजय भट्ट, संजय गोयल, प्रभात श्रीवास्तव, अतीक, विक्रम सिंह भोगल, अवनीश अवस्थी पीआरओ सतीश श्रीवास्तव समेत चीनी मिलों के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
2011 में भी पलिया टीम हुई थी विजयी
पलिया चीनी मिल की टीम 2011 में भी विजयी रही थी। इसकी यहां खासी चर्चा रही। यहां तक कि मुख्य अतिथि ने पलिया की टीम से अन्य मिलों की टीम को सीख लेने की बात कही।