पीलीभीत। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था डायट संभालता है। जिले के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए दूर दराज इलाकों से बीसलपुर स्थित डॉयट जाते हैं। इसमें काफी असुविधा होती है। असुविधा से शिक्षकों को बचाने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डॉयट की तर्ज पर (ब्लाक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र) बायट की स्थपना की जाएगी।
बायट की स्थापना का खाका केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने खीचा है। बीएसए आरके सिंह ने बताया कि बीसलपुर में डायट अपना काम करता रहेगा। जिले के छह अन्य ब्लाकों में बायट भवन तैयार कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बायट भवन बनवाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को प्रस्ताव भेजा गया है। बताया कि बायट भवनों का निर्माण होने के बाद शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी बढ़गी।