व्यापारी विभाग की आनलाइन सेवा का लाभ उठाएं, रिटर्न ध्यान से भरें
पीलीभीत। बरेली से आए आयकर आयुक्त रणंजय सिंह ने कहा है कि बैलेंस शीट व्यापारियों की काबलियत और उनके व्यापार के स्तर का आइना है। व्यापारी बंधु आयकर बचाने के चक्कर में पड़ जाते हैं जिससे उनके बिजनेस की ग्रोथ प्रभावित होती है।
श्री सिंह बुधवार को शहर के एक होटल में आयकर दाताओं और व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आयकर विभाग की सेवाएं आनलाइन हो रही हैं। ऐसा आयकर दाताओं व व्यापारियों के समय और अनावश्यक रूप से खर्च बचाने को किया गया है। सभी आयकर दाता इसका लाभ उठाएं। समय से ध्यानपूर्वक आयकर रिटर्न फाइल करें। कहा कि जानकारी के अभाव में आयकर रिर्टन फाइल करते समय काफी गल्तियां हो जाती है। इससे प्रक्रिया संपन्न होने में अनावश्यक विलंब होता है। कहा कि वह सात जिलों का काम देखते हैं, पीलीभीत इसमें सबसे पिछड़ा हुआ है। स्तर सुधारने पर उन्होंने विशेष बल दिया। व्यापारियों व आयकर दाताओं ने उनके समक्ष कुछ समस्याएं भी रखीं। इस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयकर अधिकारी बलवीर सिंह मीणा, अजय त्रिपाठी ने भी आयकर दाताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में आयकर विभाग के मुकेश चौबे, सत्येंद्र दीक्षित, सीए संजय अग्रवाल, श्रीश सक्सेना एडवोकेट, अतुल कुमार एडवोकेट, डॉ. शैलेंद्र गंगवार गिरीश अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, हाजी मोहम्मद अफरोज जीलानी व ईंट भट्टा एसोसिएशन, राइस मिलर्स एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, सर्राफा व्यापार संघ, दवा व्यापार संघ व विभिन्न व्यापार मंडलों में पदाधिकारी मौजूद रहे।