बैग से दस हजार रुपये भी साफ
पीलीभीत। शहर के एक होटल में ठहरी सहारनपुर निवासी महिला के बैग में रखा कीमती डायमंड लॉकेट और दस हजार रुपये चोरी हो गए। महिला के पुत्र ने घटना की सूचना सुनगढ़ी पुलिस को दी है।
शहर के मोहल्ला डोरी लाल निवासी एक ज्वैलर्स के यहां मंगलवार की रात समारोह था। आने वाले मेहमानों को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ठहराया गया था। होटल के कमरा नंबर 101 में सहारनपुर निवासी आशुतोष अग्रवाल, उनकी मां मंजू अग्रवाल समेत दिल्ली और रुद्रपुर उत्तराखंड के के उनके मेहमान भी ठहरे थे।
आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि सामान कमरे में रखकर सभी लोग समारोह में शिरकत करने चले गए। सुबह आने पर मां मंजू अग्रवाल ने बैग देखा को उसमें रखा डायमंड लॉकेट और दस हजार रुपये गायब थे। मामले की सूचना पर होटल मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया। आशुतोष ने सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी है। एसओ केसरी सिंह आजाद ने बताया कि आशुतोष ने उन्हें थाने आकर घटना की मौखिक सूचना दी है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है।