पीलीभीत। कमर व पीठ दर्द के रोगियों के लिए बेलों वाला चौराहा स्थित खान एक्यूपंक्चर क्लीनिक पर दस दिवसीय नि:शुल्क 26 मई से संचालित किया जाएगा। शिविर में वीना गर्ग हॉस्पिटल मथुरा के पूर्व एक्यूपंक्चरिस्ट डॉ एफएस खान बिना दवा रोगियों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 मई तक रोगियों के पंजीकरण किए जाएंगे।