पीलीभीत। टनकपुर हाइवे पर ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से घायल हुए एमआर की तीसरे दिन बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गई।
मोहल्ला सुनगढ़ी सुनगढ़ी निवासी 28 वर्षीय एमआर अरविंद कुमार शुक्ला 21 मई को बाइक से घर लौट रहे थे। टनकपुर हाइवे पर मौर्या मार्केट के पास ट्रॉली का पहिया निकलकर बाइक पर लगा था, जिससे वह गिरे पहिया उनके पेट पर चढ़ गया, जिससे वह घायल हो गए थे। अरविंद शुक्ला की मौत की खबर सुनते ही मोहल्ले में मायूसी छा गई। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ममता गश खाकर गिर पड़ीं। मृतक का एक वर्ष का बेटा उत्कर्ष है।