तीन माह से नहीं मिल रहा है वेतन
पहले बजट नहीं था, अब डीडीओ नहीं निकाल रहे वेतन
संगठन आगे आए, डीएम को बताई समस्या
पीलीभीत। पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले में नियुक्त किए गए 1300 सफाई कर्मचारी तीन माह से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे गए हैं। पहले वेतन इसलिए नहीं मिला कि बजट नहीं था और अब जब बजट है तो पंचायत राज अधिकारी के वित्तीय अधिकार सीज हो गए। हालांकि डीडीओ को वित्तीय अधिकार दे दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने इनका वेतन निकालने से फिलहाल मना कर दिया है। डीडीओ वेदप्रकाश सिंह ने कहा है कि सफाई कर्मियों की शीघ्र ही दो माह का वेतन दे दिया जाएगा।
बुधवार को पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व में अनेक सफाई कर्मचारियों ने डीएम से भेंटकर समस्या से अवगत कराया। उन्हें सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनवरी माह के बाद से किसी भी सफाई कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार में किसी की तबियत खराब हो जाने पर धनाभाव में इलाज तक नहीं हो पा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीपीआरओ को कई बार समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। डीएम ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ लियाकत अली से फोन पर संपर्क कर समाधान करने को कहा। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश राठौर, विनय, सत्य प्रकाश, सुनील कुमार, दिनेश कुमार भारती, धनपाल शर्मा, बादशाह, तसलीम खान, एके पांडे, राजकुमार शर्मा, एके सिंह, राम सेवक, गंगाराम, लालाराम, ओमकार, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार व छत्रपाल सहित अनेक कर्मचारी थे।
औपचारिकता पूरी होते ही दिया जाएगा वेतन
बजट के अभाव में कर्मचारियों को वेतन समय से नहीं मिल पाया। डीएम के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों का फरवरी व मार्च का वेतन बिल बन गए हैं, लेकिन कुछ औपचारिकताएं शेष हैं। जल्द ही पूरी कर अप्रैल माह के वेतन बिल भी एक सप्ताह में तैयार हो जाएंगे।
लियाकत अली, डीपीआरओ।