सोमवार को अप्सरा नदी में डूब गया था युवक
जहॉनाबाद। सोमवार को अप्सरा नदी में नहाते वक्त डूबे 25 वर्षीय युवक का शव पीएसी जवानाें ने ढूंढ लिया। शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मालूम हो कि ग्राम पुरैना निवासी 25 वर्षीय लालता प्रसाद अप्सरा नदी में नहाते वक्त डूब गया था। वह नदी किनारे लगने वाले घटबार बाबा के मंदिर पर भंडारे में शामिल होने आया था। युवक के डूबने की खबर पर अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने शव की खोजबीन गोताखोरों को लगाया और जाल भी डलवाए, लेकिन देर रात तक कामयाबी नहीं मिली।
देर रात आठवीं बटालियन पीएसी के प्लाटून कमांडर गोविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने मंगलवार की सुबह नदी में शव की तलाश की। एक घंटे की खोजबीन के बाद पीएसी जवानों ने शव बरामद कर लिया। मृतक अविवाहित है। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। जवान बेटे की मौत से परिजनाें को रो रोकर बुरा हाल है।