मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
मांग: 25 से 50 वर्ष तक के बेरोजगारों को मिले भत्ता
छोटे और मझोले किसानों का सारा कर्ज हो माफ
बीसलपुर। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता आज सुबह तहसील परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। शाम तक धरना देने के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की आयु के बेरोजगारों को दो हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने, सभी छोटे और मझोले किसानों का सारा कर्ज माफ कराने, वसूली पर रोक लगाने, बीपीएल कार्ड धारकों की हुई राशन कटौती वापस कराने और किसानों का गेहूं का अवशेष भुगतान तत्काल कराने की मांगें शामिल की गई हैं।
धरना देने और ज्ञापन देने वालों में पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य रामऔतार वर्मा, सईद खां, जितेंद्र कुमार, जानकी प्रसाद, प्रभु दयाल, सुरेश चंद्र और सुरेश कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।