90 हजार रुपये का बान भी आग की भेंट चढ़ा
पीलीभीत। शहर के मोहल्ला मोहम्मद वासिल के एक मकान में अचानक आग लगने से घर में रखे बान के 90 बैग और विकलांग महिला की परचून दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में युवक आसिम झुलस गया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला वासिल निवासी अली अहमद के मकान में बाहर के कमरे में सोमवार की भोर अचानक आग लग गई, जिससे उसमें रखा 90 बैग बान और खरफूस धू-धू कर जलने लगा। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए। लोग कु छ समझ पाते की आग ने पड़ोसन विकलांग हशमती बेगम की परचून की दुकान को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। परचून की दुकान में रखा करीब 25 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गजरौला के गांव बिठौराकलां निवासी राधेश्याम के घर के अंदर पड़े छप्पर में खाना बन रहा था। अचानक आग भड़क उठी। लपटों ने रामनाथ को घर को चपेट में लिया। रामनाथ के घर में रखा घरेलू सामान खाक हो गया।