नए पुलिस कप्तान ने ली अधीनस्थों की बैठक
स्थानांतरित एसपी को भावभीनी विदाई
पीलीभीत। नवागत एसपी अमित वर्मा ने दोपहर बाद पुलिस लाइन में सभी थानेदारों की बैठक ली। उन्होंने कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के कड़े निर्देश मातहतों को दिए। उधर मीटिंग हाल में आयोजित हुए सादे विदाई समारोह में एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।
दोपहर करीब चार बजे नवागत एसपी अमित वर्मा ने बैठक के दौरान एक माह के भीतर हुए अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं, वांछित, हिस्ट्रीशीटर के बाबत भी जानकारी ली। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यों में शिथिलता और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अधिकारी व थानेदार कार्रवाई को तैयार रहे। इससे पूर्व पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में विदाई समारोह हुआ, जिसमें एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान एएसपी डॉ अरविंद भूषण पांडे, सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, समेत सभी सीओ, कोतवाल और थानेदार मौजूद रहे।