पीलीभीत। इंडोनेपाल बार्डर के शास्त्रीनगर में आग से लाखों का सामान खाक हो गया। उधर पूरनपुर के गांव कुवंरपुर ता. गजरौला के पांच घरों में अचानक लगी आग से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
हजारा। शास्त्रीनगर में लगी आग से सवा लाख रुपए नगदी और बाइक सहित करीब तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया है, जिसमें एक युवक बुरी तरह झुलस गया। थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर टिब्भा निवासी बृझन प्रसाद के बेटे सुभाष चंद की एक जून को बारात संपूर्णानगर(खीरी) थाना क्षेत्र के मुरारखेड़ कॉलोनी में जानी थी, जिसको लेकर उसकी मां पतिराजी देवी जिला देवरिया थाना पत्थर देवा के गांव डुमनपुरा में अपनी भूमि बेचकर एक लाख की नगदी घर में रखी थी। 22 मई को जेवरात और कपड़ खरीदने के लिए जाना था कि उससे पहले सोमवार को अचानक आग लग गई, जिसमें सबकुछ जलकर खाक हो गया। बकौल सुभाष चंद की बाइक समेत सबकुछ जल गया, जबकि रामप्यारे का भी सारा सामान जल गया। शादी को लेकर मेहमानी में आए बहनोई रामनिवास पूरनपुर कोतवाली के गुलरिया भूप सिंह निवासी बुरी तरह झुलस गए हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया, आगजनी के दौरान पुलिस टीम गांव से कुछ दूर पर थी, जो आग की लपटे देखकर मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को जगाकर आग बुझाने में सहयोग किया।
पूरनपुर। गांव के मदनलाल के घर आग से कपड़, बिस्तर आदि घरेलू सामान सहित 41 हजार रुपये, खरगाई लाल के घर साढे तीन हजार रुपये, ओमप्रकाश के घर एक हजार रुपये, नन्हें लाल के घर साढ़ अट्ठास हजार रुपये और केसरी के पुत्र ओमप्रकाश के घर आग से 37 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग से गांवों के लोगों में हड़कंप मचा रहा। बमुश्किल तमाम लोगों ने आग पर काबू पाया।