बीसलपुर। मंडी में डेढ़ सप्ताह पूर्व बिलसंडा क्षेत्र के अलग अलग गांवों के बीस किसान गेहूं तुलवाने आए थे, लेकिन उनका गेहूं अभी तक तुल नहीं पाया है। गेहूं न तुल पाने के कारण किसान मंडी में डेरा डाले हैं। इन किसानों ने चार दिन पूर्व तहसील परिसर में अपनी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की थी, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है, जिससे उनमें रोष है। इस बावत एसडीएम ओपी वर्मा ने बताया कि इन किसानों का अभी तक गेहूं न तुल पाने को लेकर मंडी के सभी केंद्र प्रभारियों का जवाब तलब किया गया है।