पीलीभीत। शहर के यशवंतरी देवी मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार ने दूसरी कार को ओवरटेक कर उसे रोक लिया और तलाशी लेने के बाद चार लोगों को पकड़ साथ ले गई। हालांकि पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जताई है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने कार से एक शातिर बदमाश को पकड़ जाने का दावा किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर साढ़ तीन बजे के करीब एक कार ने आगे चल रही दूसरी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार से उतरे सिविल ड्रेस में कुछ लोगों ने रोकी गई कार में सवार लोगों की तलाशी ली और चार लोगों को अपनी कार में बैठाकर पकड़ गई कार को साथ लेकर रवाना हो गए। यह सारा घटनाक्रम पंद्रह मिनट के अंदर ही हुआ। पुलिस से जुड़ सूत्र बताते हैं कि एसओजी और पुलिस टीम कार से एक शातिर अपराधी पकड़ है। पुलिस उसे कहां ले गई हैं वह किस मामले में वांछित था इस बात का पता नहीं चल सका है।