पीलीभीत। पुलिस लाइन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पुलिस के जवानों ने आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने देश में आतंक के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ाई लड़ते रहने की शपथ ली।
सोमवार को सिटी सर्किल के थानेदारों और पुलिसकर्मी पुलिस लाइन प्रांगण में उपस्थित हुए। एएसपी डॉ. अरविंद भूषण पांडे की नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शहीद दिवस को आतंक विरोध दिवस के रूप में मनाया। पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद इब्राहीम, बीसलपुर, जहॉनाबाद, पूरनपुर के सीओ, इंस्पेक्टर सदर सुदेश कुमार सिंह, एसओ सुनगढ़ी केसरी सिंह के अलावा पुलिस लाइन मे तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
आतंकवाद के खात्मे को हुआ हवन
बीसलपुर। आर्य समाज मंदिर में आतंकवाद के खात्मे के लिए आज हवन हुआ। जयघोषों और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में आर्य उप प्रतिनिधि सभा के जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र, आर्य समाज के प्रधान भूपराम वेदार्थी, मंत्री डॉ सतेंद्र कुमार, बाबूराम मौर्य, विजय कुमार, डॉ राजेश शर्मा, हर स्वरूप, डॉ देवेंद्र कुमार, रामभरोसे लाल और महिला आर्य समाज की प्रधान मीना सिंह आदि आर्यजन मौजूद थे।