माधोटांडा। लखनऊ से आई एक टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटने और बिजली चोरी के नाम पर दो दिन तक अभियान चलाया।
माधोटांडा विद्युत सबस्टेशन क्षेत्र में लखनऊ से आई एक टीम ने गांव देवीपुर, रम्पुरा फकीरे, जमुनिया और तराई क्षेत्र में निर्धारित मात्रा से अधिक बिजली का प्रयोग करने और बकाया बिल अदा न करने को जांच की। टीम में शामिल सुपरबाइजर आनंद दीक्षित ने बताया कि वे लोग श्री बाला जी इलेक्ट्रीकल्स लखनऊ से आए है। उन्होंने बताया कि एसडीओ और जेई के निर्देशन में कार्य कर रहे है। चैकिंग के दौरान किसी के कनेक्शन नहीं काटे गए है। बकाया बिल अदा करने, चोरी न करने की चेतावनी दी गई है। इधर कर्मियों ने बताया कि इस फर्म का काम मात्र फोन डिसकनेक्ट करने का है। यदि क हीं बिजली चोरी की जा रही है तो वे इसकी सूचना दे सकते है। तीन दिन तक क्षेत्र में घूमने के बाद यह टीम लखनऊ वापस चली गई।