पीलीभीत। बनारस पीटीसी से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए 16 नए कांस्टेबिल जिले के बेड़े में शामिल हो गए। तीन दिनों के भीतर अब तक शामिल महिला कांस्टेबिल समेत 56 आरक्षियों को जिले के छह थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है।
बतादें कि 14 महिला रंगरूटों समेत 41 प्रशिक्षु कांस्टेबिलों ने बीते शनिवार को जिले में अपनी आमद दर्ज करा दी थी। रविवार को पीटीसी बनारस से 16 नए कांस्टेबिलों भी यहां पहुंच गए। इस प्रकार जिले के बेडे़ में 57 नए कांस्टेबिल शामिल हो गए। सीओ सिटी ने बताया कि इनको प्रशिक्षु आराक्षियों को जिले के छह थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण को सोमवार को भेज दिया गया। यह छह माह देहात और तीन माह शहर के थानों पर तैनात रहकर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
1.
बाक्स
कहां कितने भेजे गए प्रशिक्षु आरक्षी
थाना पुरुष महिला
जहॉनाबाद 08 04
न्यूरिया 09 04
बरखेड़ा 10 03
गजरौला 10 03
बीसलपुर 03 -
पूरनपुर 03 -