पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो की अध्यक्षता में मंडी समिति के कृषक विश्राम गृह पर हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सतविंदर सिंह कहलो ने कहा कि किसानों का गेहूं इस समय सरकारी एजेंसियों पर नहीं तौला जा रहा है। पूरनपुर, बीसलपुर और मंडी समिति में लग क्रय केंद्रों पर आढ़तियों और बिचौलियों के गेहूं की खरीद की जा रही है। जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। इससे साफ है कि इस काले धंधे में जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी संलिप्त हैं। किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए रणनीति बनाई गई। सभा को मंडल उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, जिला संयोजक सरदार अजाइब सिंह, भजनलाल आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक में 16 से 18 जून तक होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। किसान यूनियन के नेताओं ने भारी तादाद में हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। बैठक में प्यारेलाल वर्मा, कुंदन लाल गंगवार, गुरुमीत सिंह, संतोष यादव, मुलायम सिंह चौहान, डोरीलाल शर्मा, अनीता देवी, चंद्रकली, ओमवती, रामवती सहित तमाम लोग शामिल थे।