पूरनपुर। एसडीएम के आश्वासन पर गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का गेहूं न खरीदे जाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति पर बेमियादी अनशन शुरू कर दिए। सोमवार को पहले दिन पांच भाकियू कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान अनशन स्थल पर हुई पंचायत में गेहूं खरीद शुरू न होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
मालूम हो कि गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का गेहूं न खरीदे जाने का आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने 19 मई को मंडी समिति में तालाबंदी कर बेमियादी धरना शुरू किया था। एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया था, मगर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गेहूं खरीद शुरू न होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी थी। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति पहुंचकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। कुंवर योगेंद्र सिंह ने कहा गेहूं खरीद केेंद्रों पर किसानों का गेहूं न खरीद कर बिचौलियों का गेहूं खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा अधिकारियों के झूठे वादे पर किसानों का विश्वास उठ गया है। किसानों का जब तक गेहूं खरीद शुरू नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन पर पहले दिन बैठने वालों में कुंवर योगेंद्र सिंह, डॉ. कुलवंत सिंह, कुलविंदर सिंह, पुष्पा अवस्थी, फौजी नाथ शर्मा आदि थे। धरना स्थल पर हुई पंचायत में जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, अमरीक सिंह, अजायब सिंह, रमेश मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, सुखचैन सिंह, उजागर लाल, वीर चंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, जगतदेव, नामेंद्र सिंह खैरा, नत्थो देवी, कालीचरन, नन्हीं देवी आदि ने विचार रखे।
गेहूं क्रय केंद्र बंद होने से किसानों में रोष
पूरनपुर। टांडा छत्रपति क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद बंद होने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों ने एसडीएम से मुलाकात कर गेहूं क्रय केंद्र चालू कराने की मांग की।
गांव टांडा छत्रपति के किसान राजेंद्र सिंह, साहब सिंह, गुरुविंदर, तेजराम, सीताराम ने एसडीएम से टांडा छत्रपति के एक गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं खरीद बंद करने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा गेहूं खरीद केंद्र तीस जून तक खोलकर खरीद करने के निर्देश है, मगर सुविधा शुल्क न देने के विरोध के चलते क्रय केंद्र से खरीद बंद कर दी गई है। भाकियू नेता श्रीपाल सिंह यादव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की।