पीलीभीत। सोमवार की दोपहर ट्रॉली का पहिया निकल कर बाइक सवार एमआर से ऐसा टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य दुर्घटना में थाना जहॉनाबाद क्षेत्र में सवारियों से खचाखच भरी जीप के ट्रॉली की चपेट में आने से उस पर सवार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुनगढ़ी निवासी एमआर अरविंद शुक्ला बाइक से घर जा रहे थे। टनकपुर हाइवे पर मौर्या मार्केट के पास सामने से आ रही ट्रॉली का पहिया अचानक निकलकर बाइक टकरा गया जिससे बाइक पलट गई और पहिया एमआर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसका पेट फट गया। मौके पर पहुंचे एसओ सुनगढ़ी केसरी सिंह आजाद ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। उधर, दुर्घटना की सूचना पर सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल एमआर की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी घटना कनघैना मार्ग पर थाना जहॉनाबाद क्षेत्र में हुई। यहां ग्राम ऐमी तालाब के पास सवारियों से खचाखच भरी करघैना जा रही जीप सामने से आ रही ट्रॉली की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार 21 वर्षीय मुनेंद्र कुमार निवासी ईंटारोड़ा थाना बीसलपुर, 25 वर्षीय विनोद, 50 वर्षीय अयोध्या प्रसाद, बबली, पूनम, पूजा निवासी गौच और 40 वर्षीय नन्हे लाल निवासी खमरिया पुल थाना जहॉनाबाद घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
21पीबीटीपी 10
सीओ ने की खून देने की पेशकश
दुर्घटना में बुरी तरह घायल अरविंद शुक्ला को देखने जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा उसकी हालत देख इतना भावुक हो उठे कि उन्होंने डाक्टरों से अपना खून देने तक की पेशकश कर दी, लेकिन घायल को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने की बात आई तो एसओ सुनगढ़ी केसरी सिंह आजाद को घायल से पहले अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए। कहा कि वहां सभी व्यवस्थाएं तत्काल कराएं। उपचार में कोई विलंब न हो। वह स्वंय भी पहुंच रहे हैं।