बिलसंडा। अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्याओं से किसानों का धैर्य जवाब दे गया। सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसान स्वर्ण सिंह सैरी के नेतृत्व में मरौरी, शीतलपुर, ओड़ाझार, सिंबुआ, मधवापुर, ईशापुर, कुर्रैया कलां गांवों के किसान एकत्रित हुए और विद्युत उपकेंद्र पर जा धमके। किसानों का आरोप है कि पिछले एक पखवाड़े से मरौरी फीडर से जुड़े गांवों में चार घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बिजली आपूर्ति मिलती भी है तो लो वोल्टेज कम होने की वजह से न मोटर चल पा रहे हैं और न ही अन्य कोई काम हो पा रहे है।
स्वर्ण सिंह सैरी ने कहा किसानों को समय से बिजली न मिलने से गन्ने की फसल की सिंचाई नहीं पा रही है। उन्होंने कहा एक सप्ताह के अंदर अघोषित बिजली कटौती पर रोक नहीं लगाई गई तो किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सपा नेता सतनाम सिंह, गुलजार सिंह, रघुवीर सिंह, गुलाब सिंह, लखवंत सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकट सिंह, गुरूदीप सिंह, जगजीत सिंह, जसवंत सिंह, अमन सिंह, बलवंत सिंह आदि किसान थे।