जहॉनाबाद। ग्राम सरौरा गांव के तीन घरों में घुसे चोर 40 हजार रुपये की नगदी समेत करीब चार लाख रुपये का सामान चुरा कर ले गए। एक रात में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
रविवार की रात चोरों ने सबसे पहले ग्राम सरौरा निवासी राजकुमार के घर को निशाना बनाया। गृहस्वामी राजकुमार अपने परिवार समेत घर के बाहर सो रहे थे। आधी रात में चोरों ने बाहर की दीवार में लगी खिड़की उखाड़ दी और घर के अंदर घुस गए। चोर यहां से 28 हजार रुपये की नगदी, जोड़ी कुंडल, झुमकी, सोने की लर, दो जोड़ी पायल सहित लाखों रुपये का सामान चुरा कर ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी गोपीकृष्ण के घर को अपना निशाना बनाया।
गोपीकृष्ण के बच्चे रिश्तेदारी में गए थे। घर पर अकेले होने के कारण वह पशुशाला के पास सोेए हुए थे। चोर पीछे की दीवार कूदकर घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर दस हजार रुपये की नगदी, सोने का हार, चार सोने की चूड़ी, खडुआ, पायल आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने गांव के ही देवेंद्र के घर घुसकर पहले बिजली की मेन लाइन बंद कर दी और घर को विधिवत खंगाल लिया। चोर यहां से दो हजार की नगदी, एक सोने का मंगल सूत्र, बिछुआ, झुमकी, खडुआ, पायल मांग टीका समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिजन सुबह अपने घर में घए तो देखा की कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और बक्साें, अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों का मुआयना किया और परिजनों से पूछतांछ की।
1.
बाक्स
पुलिस नहीं करती गश्त
सोमवार की सुबह जब सरौरा के ग्रामीणों को एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिली तो गांव में दहशत व्याप्त है। तमाम ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर रात गश्त न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।