पीलीभीत। आदर्श रेलवे स्टेशन पर एसएसबी के दो जवानों ने एक बाबा और एक बालक को पहले तो जमकर पीटा। बाद में दोनों को जीप में बैठा कर ले गए। आदर्श रेलवे स्टेशन के बाहर एक एसएसबी की जीप खड़ी थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे दो जवान एक बाबा और उसके साथ एक बालक को पीटते हुए स्टेशन की तरफ ला रहे थे। यह देखकर वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने जब जीप चालक से बाबा का दोष पूछा तो जवानों ने कुछ बताने से इंकार कर दिया। भारी भीड़ इकट्ठा होते देख चालक बाबा और बच्चे को बैठाकर भाग निकला। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बाबा के साथ एक करीब दस वर्षीय बच्चा है। बाबा सुबह से कई महिलाओं को छेड़ चुका है। उसे लोगों ने कई बार भगाया भी, लेकिन वह लौटकर फिर अश्लील हरकतें करने लगता। कुछ लोग बताते हैं थोड़ी देर पहले बाबा जीप से आए एसएसबी जवानों से उलझ गया था। दोनाें के बीच काफी नोकझोंक भी हुई थी। चर्चा है कि एसएसबी जवानों ने हुई नोकझोंक की वजह से बाबा और उसके साथ दस वर्षीय बच्चे की जमकर पिटाई की और अपने साथ जीप में बैठा ले गए।