पीलीभीत। बरेली से सवारियां भरकर टनकपुर जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि चालक ने सावधानी बरतते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना देर शाम करीब साढ़े सात बजे नौगवां चौराहे के पास हुई। टनकपुर डिपो की रोडवेज बस बरेली से सवारियां भरकर टनकपुर जा रही थी। नौगवां चौराहे के पास अचानक वायरिंग में हुई शार्टसर्किट से आग लग गई।
बस के अंदर भरे धुएं और इंजन के पास उठी लपटों से यात्रियों में भगदड़ मच गई। चालक ने गाड़ी खड़ी कर बस को बंद कर दिया और सावधानी पूर्वक जल रहे तारों को बुझाकर हादसा टाल दिया। बस में आग लगने की सूचना पर टीएसआई योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।