हजारा। शारदा नदी का भू-कटान रोकने के नाम पर सिचांई भाग द्वारा स्पर निर्माण के विरोध के चलते तीसरे दिन भी कार्य बंद रहा जिसको लेकर जेई और ग्रामीणों के बीच ढाई घंटे चली समझौता वार्ता बेनतीजा रही। मालूम हो कि ट्रांस क्षेत्र में शारदा नदी तबाही रोकथाम के लिए विगत वर्ष राणाप्रतापनगर और श्रीनगर शारदा के किनारे बनाये गए स्पर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसकी मरम्मत को बाढ़ खंड पूरनपुर द्वारा करायी जा रही थी जिसमें मानक के अनुरूप कार्य न होने का आरोप लगाते हुए श्रीनगर के ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन कर कार्य रूकवा दिया है। रविवार को जेई और श्रीनगर ग्रामीणों के बीच समुदायिक केंद्र में ढाई घंटे वार्ता चली। ग्रामीण अपनी शर्त पर अडे़ रहे। जिससे समझौता वार्ता बेनतीजा रही। बैठक में सुन्दर लाल, वेद प्रकाश शर्मा, भवन प्रसाद, नगीना राम, प्रेम चंद आदि लोग शामिल थे।